Date: 29/08/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

छात्रों के समस्या को लेकर पूर्व छात्र नेता प्रदीप महतो मिले प्राचार्य से ,सौपा मांग पत्र

31/07/2020

7335

सिंदरी :-  सिन्दरी कॉलेज सिंदरी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सह  सफल इंडिया के सचिव प्रदीप कुमार महतो ने सिंदरी कॉलेज सिंदरी के प्राचार्य को नई सत्र से पी.जी. एंव बी.एड की पढाई प्रारंभ किये जाने के संदर्भ में आवेदन पत्र दिया और बताया की सिन्दरी एवं बलियापुर के छात्र-छात्राए  स्नातक स्तर की पढाई पुरी करने के बाद उच्च शिक्षा पी.जी. एव  बी.एड कि पढाई के लिए कई वर्षो से दर-दर भटक रहे है। कॉलेज में पहले भवन नहीं रहने के कारण उच्च शिक्षा के लिए बाधा आ रहीं थी  किन्तु अब नई भवन बनकर तैयार है। उच्च शिक्षा पी.जी. एव  बी.एड के  पढ़ाई करने धनबाद जाना पड़ता है जो की हर बच्चे के लिए संभव नही है हमारे पास  ऐसा भवन बनकर तैयार है की पुरे राज्य में नही है सिंदरी कॉलेज सिंदरी के प्राचार्य को कहा गया है की इसी साल  शिक्षा पी.जी. एव  बी.एड की  पढ़ाई चालू हो जाये तो छात्र छात्राओं को कही और जाने की जरूरत नही होगी  इस विषय सिंदरी कॉलेज सिंदरी के प्राचार्य ने सकारात्मक जवाब दिया । मौके पर सिंदरी कॉलेज सिंदरी छात्र  शकिफ़ जाया, राहुल कुमार, आदि लोग मौजूद थे।