Date: 13/06/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क किनारे संचालित होटलों और ढाबाओं पर आबकारी विभाग का छापा 

13-02-2024 13:36:19 IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Dhanbad : धनसार थाना क्षेत्र में सड़क किनारे संचालित होटलों और ढ़ाबाओं पर आबकारी विभाग ने 12 फरवरी की देर रात छापेमारी कर अवैध शराब की बोतलें जब्त की. इन होटलों और ढ़ाबाओं पर अवैध शराब बिक्री की गुप्त सूचना आबकारी विभाग को मिली थी. हालांकि छापेमारी की भनक पाकर होटल मालिक मौके से फरार हो गए. आबकारी विभाग फरार मालिक की तलाश कर रहा है.

धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए अवधेश कुमार राय की रिपोर्ट