Date: 14/06/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

युवकों को शौच करने से मना करना पड़ा महंगा ,जमकर मचाया उत्पात 

10-03-2024 13:19:09 IST

117
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur......जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में एक घर मालिक को दो युवकों को घर शौच करने से मना करना पड़ा हंगामा खड़ा हो गया । युवको ने  घर पर पथराव ,गाली गलौज करने पर उतारू हो गए मामला इतना पर भी नही रुका और युवकों ने एक कदम आगे बढ़ते हुए खड़ी कार पर पत्थर मरना शुरू कर दिया ।युवकों की पूरी करतूत वहा लगे cctv कैमरा में  कैद  हो गया । 
पीड़ित घनश्याम शर्मा ने बताया कि  पांच छः की संख्या में युवकों ने जमकर पथराव किया । पथराव करने के दौरान बगल से पुलिस की गाड़ी पार हो रही थी पुलिस की गाड़ी देख लड़के कुछ सेकेंड के लिए साइड हट गए फिर पुलिस के जाते ही पुलिस के नाम से गाली और चुनौती देते हुए दोबारा जमकर पथराव किया । घनश्याम शर्मा ने मामले की जानकारी पथराव के दौरान भाजपा नेता विकास सिंह को दिया । भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय थाना को मामले की जानकारी देकर अभिलंब पहुंचने की बात कही। सूचना मिलते ही मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को घनश्याम शर्मा ने बताया कि वह कुर्सी लगाकर घर के बाहर बैठे हुए थे उनके दरवाजे के सामने दो लड़के आकर शौच करने लगे थे उन्होंने लड़कों को कहा कि आगे जाकर शौच कीजिए घर के आगे शौच करना जायज नहीं है। इस पर दोनों लड़कों ने घनश्याम शर्मा और उनके परिवार को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए  पथराव शुरू कर दिया । इस पर घनश्याम शर्मा के परिवार के लोगों ने दोनों लड़के को मौके स्थल झगड़ा ना करने की बात करते हुए धक्का देते हुए भगा दिया । कुछ ही मिनट बाद पांच से छः की संख्या में आए लड़कों ने बड़े-बड़े ईट से घनश्याम शर्मा के घर में जमकर पथराव किया । घर के बाहर रखी हुई कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया । घनश्याम शर्मा का पूरा परिवार भयभीत है स्थानीय थाना की पूरी टीम घनश्याम शर्मा के घर में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है । 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो अकबर की रिपोर्ट