Date: 01/06/2024 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दुकान में लगी आग,लाखों की समान जलकर हुई खाक 
 

4/19/2024 11:14:04 AM IST

134
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : बाघमारा  के जोगता थाना अंतर्गत भेलाटांड़ फुटबॉल ग्राउंड के के समीप भेलटांड़  कपूरिया मार्ग पर स्थित एक आइसक्रीम की दुकान में आज अचानक भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते लाखों की सम्पत्ति जलकर खाक हो गयी।
    घटना के सम्बंध में भुक्तभोगी दुकानदार ने बताया कि कल रात दुकान बंद करने के अपने घर चल गया था आज सुबह दुकान के मालिक द्वारा हमें फोन किया गया कि दुकान के अंदर धुँआ निकल रहा है और जब शटर उठाकर देखा तो अंदर धुंए का गुब्बार देंखने को मिला।जो बढ़ते बढ़ते भीषण आग में तब्दील हो गयी। दुकान के मालिक द्वारा स्थानीय टाटा के फायर ब्रिगेड की गाड़ी के लिए स्थानीय प्रबंधक को जाकर बोला गया था, मेरा घर दुकान से  लगभग 4 किलोमीटर पड़ता है मैं भी घर से आकर दुकान का सट्टर खोलकर देखा तो दुकान में धुआं भरा हुआ था,टाटा कंपनी के संबंधित अधिकारी से जाकर मिला परंतु उन्होंने कहा कि मेरे पास ड्राइवर नहीं है कुछ प्रोसेसिंग प्रक्रिया है, अपने वरीय अधिकारियों से बात करना होगा, परक्रिया पुरा करते-करते लगभग 1 घंटे बाद टाटा की  फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई , साथ ही जिला प्रशासन की भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी झरिया से पहुंच गई, झरिया यहां से 20 किलोमीटर पड़ता है और टाटा कंपनी का ऑफिस 100 मीटर अगर गाड़ी तुरंत आ जाती तो हमारी दुकान बच जाती और हमारा लाखों का नुकसान नहीं होता ,पर आग बुझाने के कार्य मे तेजी नहो होने के कारण काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।हलाकि तबतक काफी देर हो चुकी थी।दुकान में रखा दो डीप फ्रीजर सहित करीबन 6 लाख की समाप्ति के नुकसान हो गया है।अबतक घटना का कारण शॉर्टसर्किट ही सामने आया है।
 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट