Date: 01/06/2024 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पप्पू यादव धनबाद पहुंचे, अनुपमा सिंह पक्ष में  मांगा वोट

5/6/2024 12:44:10 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

धनबाद :  धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने धनबाद पहुंचे। बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा हवा हवाई है. भाजपा एनडीए गठबंधन महज 220 सीटों पर ही सिमट कर रह जाएगी. इस बार देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. यह बातें उन्होंने धनबाद के पॉलिटेक्निक स्थित बारामुड़ी इलाके में जनसभा के दौरान कहीं .पप्पू यादव आज बसेरिया, कुमारधुबी, बकरहट्टा झरिया आदि जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इंडिया गठबंधन के धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव का आज धनबाद दौरा पॉलिटेक्निक खटाल पहुंचेंगे 10:30 बजे 11:00 बजे बसेरिया 2:00 बजे कुमारधुबी, बकरहट्टा झरिया 6:30 बजे झरिया सभी जगह पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से दीपक की रिपोर्ट