Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ब्रेकिंग न्यूज़ : नेपाल में हुआ बड़ा विमान हादसा,19 लोग थे सवार

7/24/2024 11:59:07 AM IST

7379
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Nepal : नेपाल के काठमांडू से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि त्रिभुवन में एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हुआ है। टेक ऑफ के दौरान शौर्य एयरलाइंस का विमान रन-वे से फिसल गया और क्रैश हो गया। इस विमान में 19 यात्री सवार थे। ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। विमान का नंबर 9N - AME (CRJ 200) था। शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रन-वे पर फिसल गया,जिसके कारण यह भीषण हादसा हो गया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। विमान में आग लगने की वजह से इस हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस प्लेन हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि विमान से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं। हादसे की वजह से विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क