Date: 21/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क हादसे में कुम्भ से लौट रहे कार में सवार एक हीं परिवार के छह सदस्यों की मौत ,घर में पसरा सन्नाटा 
 

2/21/2025 5:26:32 PM IST

98
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara  : प्रयागराज कुंभ से स्नान कर वापस घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार सड़क पर खड़ी कंटेनर में पीछे से भीषण टक्कर मार दी। यह घटना आज तड़के सुबह की है, इस घटना में बोलेरो कार में सवार सभी छह लोगों की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क  हादसा आरा-मोहनिया फोरलेन पर भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार पेट्रोल पंप के समीप हुई। हादसे की सूचना पाकर जगदीशपुर थाना पुलिस तथा स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में सवार मृत लोगों का शव बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा है जहां सभी मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। बताया जाता है कि श्रद्धालुओं से भारी कार राजस्थान नंबर की खड़ी कंटेनर में पीछे से भीषण टक्कर मार दी। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि कार चालक को झपकी आ गई होगी।बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं और पटना जिले के जक्कनपुर मोहल्ले के निवासी हैं। यह जानकारी मृतक के परिवार के एक सदस्य पप्पू ने दी है। उसने बताया कि एक साथ स्नान कर दो कार घर वापस आने के लिए निकली थी स्कार्पियो में मै भी सवार था जबकि साथ वाली बोलेरो कार दुर्घटना के भेंट चढ़ गई कहते हुए  कहते हुए पप्पू की आँख भर आई। इस घटना को लेकर मृतक के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ  है। 
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट