Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जामाडोबा 16 नम्बर कॉलोनी  की बिजली की समस्या पर साक्षी ने की महाप्रबन्धक से वार्ता 

3/27/2025 7:49:58 PM IST

108
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jhariya  : जामाडोबा 16 नम्बर कॉलोनी  की बिजली की समस्या को लेकर टाटा स्टील झरिया डिवीजन के महाप्रबंधक से झरिया विधायक रागिनी सिंह की बड़ी बेटी शताक्षी उर्फ साक्षी ने वार्ता की। इससे पूर्व  ग्रामीणों ने कंपनी के मुख्य गेट पर महाप्रबंधक खिलाफ नारेबाजी की। महाप्रबंधक को अवगत कराया कि विगत 16 दिनों से कॉलोनी में अंधकार छाया है। बिजली नहीं रहने कारण बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। महाप्रबंधक ने बातों को गंभीरता से लेते हुए जवलंत समस्याओं का समाधान अगले एक सप्ताह के भीतर कर लेने का आश्वासन दिया। साक्षी ने कहा कि टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने जामाडोबा 16 नम्बर कॉलोनी के आस पास रहने वाले लोगों का बिजली काट दिया गया। जामाडोबा कॉलोनी के लोगों ने झरिया विधायक रागिनी सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।लोगों की समस्याओं को लेकर ही महाप्रबंधक से मिली वही वरीय अधिकारियों से बात की जहा विधायक  सिंह के सार्थक पहल से लोगो को राहत मिली है और उन्हें जल्द ही बिजली उपलब्ध कराई जाएगी टाटा कंपनी द्वारा उन्हें तय तीन माह की समय सीमा तक उन्हें बिजली दिए जाने पर सहमति बनी ।जामाडोबा 16 नम्बर कॉलोनी में राज्य सरकार का बिजली नहीं है। हमारा प्रयास है कॉलोनी में राज्य सरकार का बिजली पहुंचे। ताकि लोग बिजली की समस्या निजात मिल सके। अगर कंपनी अपनी बातों से मुकरती है तो उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। जबकि किसी भी कंपनी को निकटवर्ती क्षेत्रों में सामाजिक दायित्व के तहत मूल सुविधाओं को उपलब्ध कराना उनकी बाध्यता है।
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट