Date: 27/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ईद भाईचारे और शांति का प्रतीक - मौलाना  

3/31/2025 4:03:45 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Nirsa : - ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे जिले में शांति और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही लोगों में खासा उत्साह दिखा। नए-नए वस्त्र पहनकर बड़ी संख्या में लोग ईदगाह पहुंचे और ईद की नमाज अदा की। 
धनबाद के तमाम क्षेत्र व निरसा के तेतुलीया सभी ईदगाहों में नमाज अदा की गई। मौके पर इमाम मौलाना  ने कहा कि ईद भाईचारे और शांति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी ईद पूरी शांति और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया।   नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी, वही बताते चले की छोटे-छोटे बच्चे एक दूसरे को गला मिलकर ईद मुबारक और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। वही बताते चले की तेतुलिया के समाजसेवी अजमेर खान ने कहा कि ईद एक ऐसा पर्व है जो हर धर्म के लोगों को गले लगा कर प्रेम और स्नेह बढ़ाने का काम करता है। अमाल खान का कहना है कि जिस तरह लोग ईद का पर्व  मानते हैं इस तरह हिंदू भाई के लिए दुर्गा पूजा होली में मुसलमानो के द्वारा बढ़-कर कर मनाया ताकि आपसी भाईचारा कायम रहे। वहीं थाना प्रभारी ने बताया हिंदू के पर्व में मुस्लिम और मुस्लिम के पर्व में हिंदू शामिल होते हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौक चौराहा पर पुलिस बल को तैनात की गई। वहीं ईदगाह में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को भी  तैनात किया गया था। 
 
निरसा से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज सिंह की रिपोर्ट