Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भामाशाह जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश  घोषित करने को लेकर अखिल भारतीय तेलिक साहू महासभा ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन 
 

4/11/2025 5:03:50 PM IST

52
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur: भामाशाह जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग को लेकर अखिल भारतीय तेलिक साहू महासभा ने उपायुक्त को ज्ञापन  सौंपा ।अखिल भारतीय तेलिक  साहू महासभा, जमशेदपुर इकाई द्वारा ऐतिहासिक भामाशाह जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया । इस दौरान संगठन के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर भारत के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से महासभा ने भामाशाह जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग रखी।ज्ञापन सौंपने के बाद अखिल भारतीय तेलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "भामाशाह जैसे महापुरुषों का योगदान भारतीय इतिहास में अविस्मरणीय है। लगभग 500 वर्ष पूर्व, हल्दीघाटी के युद्ध के दौरान जब महाराणा प्रताप आर्थिक संकट से जूझ रहे थे, तब भामाशाह ने अपनी समस्त संपत्ति राष्ट्र रक्षा हेतु समर्पित कर दी थी। उनका यह त्याग न केवल एक व्यक्ति की बल्कि  राष्ट्रभक्ति का उदाहरण है। जो यह बताता है कि किस प्रकार समाज के विभिन्न वर्गों ने स्वतंत्रता और स्वाभिमान की रक्षा में अपना योगदान दिया।"महासभा ने इस बात पर भी जोर दिया कि आने वाली पीढ़ियों को ऐसे महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। और इसके लिए आवश्यक है कि उनके जन्मदिवस पर देशभर में छुट्टी घोषित की जाए ताकि जनमानस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सके। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो अकबर की रिपोर्ट