Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर सांसद पप्पू यादव आया बड़ा बयान, कहा प्रधानमंत्री बिहार वासियों को ठगने आते है 

4/15/2025 12:24:43 PM IST

85
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
jahanabad :जहानाबाद जिला मुख्यालय के अंबेडकर छात्रावास पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर जमकर कटाक्ष किया। पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जब-जब चुनाव आता है तब तक बिहार उन्हें याद आ जाता है और बिहार के दौरे पर चले आते है  आत। प्रधनमंत्री के इस दौरे से बिहार की विकास होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब बिहार आ रहे हैं तो क्या चीनी मिल चालू करेंगे, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे,बिहार के लिए  विशेष पैकेज देंगे,उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री बिहार वासियों को ठगने आते है। जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर छात्रावास में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर उन्होंने जय भीम के नारे के साथ लोगों को संबोधित करते हुए कई बड़े राजनीतिक नेताओं पर तीखे हमले किए.सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि "हम स्वतंत्रता सेनानी तो नहीं हैं, लेकिन जब आप राजनीति में नहीं थे, तब हम विधायक बन चुके थे. हम अनुकंपा पर नहीं जीते हैं, यह बात याद रखिए ललन बाबू." उन्होंने चेताया कि हर किसी को एक नजर से देखना ठीक नहीं है, एक घर में डायन भी बखस्ता छोड़ती है.पप्पू यादव ने बिहार की बदहाली के लिए नेताओं की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि बिहार आज मजदूरों की फैक्टरी बनकर रह गया है और बेरोजगारी के चलते लाखों लोगों को पलायन करना पड़ता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, जब बिहार के लोगों को बाहर बेइज्जती झेलनी पड़ती है, तब प्रधानमंत्री को बिहार की याद नहीं आती, लेकिन चुनाव आते ही वे दौरे शुरू कर देते हैं उन्होंने मांग की कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज दिया जाए. साथ ही सीमांचल और कोशी क्षेत्र की बाढ़ समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए नेपाल से आने वाले पानी पर चेक डैम बनाए जाने की आवश्यकता जताई. इस मौके पर जिला पार्षद आभा रानी समेत कई लोग मौजूद थे
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज की रिपोर्ट