Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एनएच-33 पर बेकाबू हाइवा ने बाइक पर सवार तीन को रौंदा, हुआ मौत सहित घायल भी

5/9/2025 2:41:52 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एनएच-33 पर बाइक सवार तीन युवक को बेकाबू हाइवा ने बाइक पर सवार तीन युवक को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार दो युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।  जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  घटना परस बिगहा थाना क्षेत्र के कसमा गांव के समीप की है।  घटना में घायल युवक को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया  जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया है।  मृतकों की पहचान टेहटा थाना अंतर्गत सुमेरा टोला बाला बीघा गांव निवासी रामाश्रय प्रसाद के पुत्र मिंटू कुमार और रामप्रवेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र भोला कुमार के रूप में की गई है।  जबकि घायल युवक रंजय कुमार बताया जाता है।  सभी एक ही गांव के बताए जाते है। घायल युवक को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया  जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया है।  मृतकों की पहचान टेहटा थाना अंतर्गत सुमेरा टोला बाला बीघा गांव निवासी रामाश्रय प्रसाद के पुत्र मिंटू कुमार और रामप्रवेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र भोला कुमार के रूप में की गई है  जबकि घायल युवक रंजय कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह तीनों एक बाइक पर सवार होकर बाला बिगहा गांव से कोठियां गांव बारात में जा रहा थे।  तभी कसमा गांव के समीप अनियंत्रित हाइवा ने तीनों को रौंद दिया।   
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट