Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पारिवारिक विवाद में पत्नी की हत्या, आक्रोशित परिजन ने कर डाली पति की भी हत्या   

6/26/2025 3:47:30 PM IST

75
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Giridih  : गिरिडीह जिला अंतर्गत लुकईया गांव में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक विवाद में एक युवक ने अपनी पत्नी की चाकू से हत्या कर दी। इसके बाद मृतका के गुस्साए परिजनों ने आरोपी पति को पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला। इस दोहरी हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।जानकारी के अनुसार, मृतका मीणा मुर्मू अपने मायके लुकईया गांव में रह रही थी। उसका पति छोटेलाल हांसदा भी कुछ दिनों से ससुराल आया हुआ था। बुधवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर छोटेलाल ने मीणा पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से मीणा की मौके पर ही मौत हो गई।
 
हत्या के बाद भागने की कोशिश की
 
पत्नी की हत्या के बाद छोटेलाल मौके से भागने की कोशिश करने लगा। इस बीच शोर-शराबा सुनकर मीणा के परिजन वहां पहुंच गए। उन्होंने छोटेलाल को पकड़ लिया और गुस्से में आकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल छोटेलाल ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।
 
आठ साल पहले हुई थी शादी
 
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मीणा और छोटेलाल की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी। कुछ समय से दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे, जिस कारण मीणा मायके में रह रही थी। पुलिस को आशंका है कि पुरानी रंजिश या आपसी कलह ही इस घटना की वजह बनी।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क