Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस ने बाइकर्स गैंग का किया पर्दाफाश,10 गिरफ्तार 

6/27/2025 1:52:08 PM IST

61
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Sanjana Singh     
 
Jamshedpur  :  रातों में रफ्तार का कहर बनकर घूमने वाले बाइकर्स गैंग का आखिरकार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। तेज आवाज़ों, धुएं और दहशत के बीच शहर की सड़कों पर आतंक मचाने वाले इन युवकों की हकीकत जब सामने आई तो सब हैरान रह गए।  शहर में चैन ,मोबाइल ,मोटरसाइकिल और कार लूटने वाले गिरोह का जिला पुलिस ने पर्दाफाश किया है.आपको बता दे की सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में आतंक फैलाए हुए है। लुटेरा गिरोह के 10 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है.वही गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा गोली चार पहिया वाहन एक मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद की है.बताया जा रहा है कि सभी सामान लूटा हुआ है वही शहर में और इंस्टाग्राम ग्रुप काफी सक्रीय है.यह गिरोह पूरे शहर में उत्पात मचाए हुए हैं हालांकि आम नागरिक तो परेशान हैं ही पुलिस को भी चकमा दे रहा है उधर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित की और त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है.इन लुटेरा के पास से मोबाइल और चैन के साथ कार और बाइक बरामद हुई है.फिलहाल सिटी एसपी सिवासिस कुमार ने कहा अगर ऐसे लोगो को कही देखा गया या इनकी कोई सूचना आती है तो करवाई होगी। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं पूछताछ में इन युवकों से कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट