Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मेमको मोड़ आठ लेन स्थित शराब दुकानों पर उत्पाद विभाग की छापेमारी, शराब की संदिग्ध बोतलें जब्त
 

6/27/2025 4:21:10 PM IST

64
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की रात मेमको मोड़ आठ लेन स्थित दुकान संख्या - 006 FLX DHN से 17 और गोल बिल्डिंग स्थित शराब दुकान संख्या - 008 FLX धन में छापेमारी कर गोल  239 शराब की संदिग्ध बोतलें जब्त की है। मामले में उपायुक्त के अनुसार  उत्पाद विभाग के अधीक्षक ने उन्हें सूचित किया था कि जिले की कुछ सरकारी शराब दुकानों में संदिग्ध शराब बेचने की सूचना मिली है। इसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्रनाथ ठाकुर एवं कार्यपालक दंडाधिकारी एल.बी.के. सहदेव को छापामारी टीम में दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया। जिसने संबंधित दुकान में  छापेमारी की। इस दौरान मेमको मोड़ आठ लेन स्थित दुकान से 17 बोतल संदिग्ध मिलावटी विदेशी शराब पायी गयी। जबकि गोल बिल्डिंग स्थित शराब दुकान से 239 बोतल संदिग्ध एवं नकली शराब बरामद हुई। दुकानों में अन्य कई अनियमितता भी पायी गयी। पूछताछ करने पर दुकान के सेल्समैन संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद दोनों दुकान के सेल्समैन को फौरन हिरासत में लेकर स्थानीय उत्पाद थाना को सौंपा गया। वहीं जब्त संदिग्ध शराब की बोतलों को जिले के उत्पाद विभाग को दिया गया। विभाग उसे एफ.एस.एल. जांच के लिए भेजेगा। जांच के बाद उत्पाद अधिनियम के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क