Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ग्रामीणों ने जनसुनवाई का आयोजन का किया बहिष्कार, स्पंज आयरन कंपनी के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

6/29/2025 3:23:06 PM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Vikash
 
Jamshedpur : चांडिल प्रखंड के पालगम स्थित प्रथामिक विद्यालय परिसर में पालगम धुनाबुरु में स्पंज आयरन कंपनी खोलने को लेकर जनसुनवाई का आयोजन किया गया था,इसमें पर्यावरण स्वीकृति को लेकर जनसुनवाई होना था। जिसमें ग्रामीण शामिल नहीं हुए। धुनाबुरु पंचायत के ग्रामीणों ने पालगम मोड़ पर ही आयरन स्पंज कंपनी खोलने के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। जनसुनवाई में ग्रामीण उपस्थित नहीं होने पर कार्यक्रम स्थगित किया गया। पालगम धुनाबुरु में स्पंज आयरन कंपनी खोलने को लेकर धुनाबुरु पंचायत के ग्रामीण नाराज है। जनसुनवाई में ग्रामीण शामिल नहीं हुए। ग्रामीणों ने बताया कि पालगम धुनाबुरु स्थित बंद पड़े डिजाईन विद्युत लिमिटेड में स्पंज आयरन कंपनी खोलने के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया था, जिसका धुनाबुरु पंचायत के पालगम, छतरडीह, धुनाबुरु, सोनालटांड़, रायडीह, बालीडीह, तुलग्राम, बानसा आदि गांवों के लोगों ने जोरदार विरोध किया। जिसमें गांव के बीचो बीच स्पंज आयरन कंपनी खोलने जा रहा है, इसके चारो तरफ गांव है। जनसंख्या लगभग 5 हजार से अधिक होगा। कंपनी खोलने से इस क्षेत्र में खेती-बाड़ी का असर पड़ेगा। स्पंज आयरन कंपनी खोलने से यहां जमीन पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। नजदीक स्कूल, नदी, जंगल भी है, जिसमें असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर स्पंज आयरन कंपनी खोलने से पूरी क्षेत्र प्रदुषित हो जाएगा। किसी भी हाल में स्पंज आयरन कंपनी खोलने नहीं देंगे।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट