Date: 08/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बैंक में महिला से 50 हजार रुपए की ठगी, ठग फरार, जांच में जुटी पुलिस

7/7/2025 7:07:34 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Koderma : तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकासी के लिए गई, एक महिला से 50 हजार रुपए की ठगी कर लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी देते हुए झुमरीतिलैया के अड्डी बंगला रोड निवाई पीड़िता गुड़िया देवी ने बताया कि उनके पति कैंसर से पीड़ित हैं। जिनके ईलाज के लिए पैसे निकासी हेतु वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के झुमरी तिलैया शाखा पहुंची। जहां उन्होंने अपने 6 लाख रुपए की एक फिक्सड डिपाजिट से पैसे निकासी हेतु चेक भरने लगी। महिला ने चेक भरने में दो बार गलती कर दी। इसी बीच बैंक में पहले से मौजूद एक युवक उनके पास आया और चेक भरने में उनकी मदद करने लगा। जिसके पश्चात उसने उक्त महिला से चेक लेकर पैसे निकासी करते हुए उन्हें 6 लाख रुपए (सभी 5 सौ के नोट) लाकर दिए। इधर ठग ने महिला से 50 हजार रुपए के खुल्ले (छोटे नोट) कराने की बात कहकर वह वहां से चला गया। करीब दो घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह युवक वहां नहीं पहुंचा तो वे बैंक कर्मियों से उसके बारे में पूछताछ करने लगी। जिसके बाद उन्हें पता चला कि उक्त युवक उनसे पैसे की ठगी कर फरार हो गया है। महिला ने बताया कि उस युवक न केवल इनकी बल्कि बैंक में मौजूद अन्य कई लोगों की भी मदद कर रहा था। इधर कैश काउंटर पर बैठे बैंक कर्मी ने बताया कि उक्त महिला द्वारा चेक भरने में दो बार गलती हो गई थी। इसके पश्चात जिस प्रकार से वह युवक महिला की मदद कर रहा था, उससे ऐसा बिल्कुल भी प्रतीत नहीं हुआ कि वह युवक महिला के साथ नहीं आया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।
 
कोडरमा से कोयलांचल लाइव के लिए मनीष राज सिंह की रिपोर्ट