Date: 18/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

125 यूनिट बिजली फ्री, मिलेगी लोगो को बड़ी सौगात

7/17/2025 2:42:13 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Bihar : नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दी है। 1 अगस्त से 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को लुभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसी क्रम में उन्होंने मुफ्त बिजली को लेकर बड़ा एलान किया है। राज्य में अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। सीएम नीतीश ने 'एक्स' पर लिखा, 'हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। उन्होंने लिखा, 'हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा। कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे, उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी। शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी।'
 
कोयलांचल लाइव डेस्क