Date: 21/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विधायक सरयू राय ने राज्य सरकार पर किया तीखा प्रहार, सरकार वन्य जीव के प्रति सजग नहीं

7/20/2025 4:15:09 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : झारखंड और पश्चिम बंगाल में लगातार हाथियों की मौत हो रही है। पिछले दिनों जमशेदपुर से 95 किलोमीटर दूर झाड़ग्राम जिले के बसंतपुर स्टेशन के पास तीन हाथियों की मौत ट्रेन से कटकर हो गई थी। वहीं मुसाबनी में पांच हाथी की मौत हुई और सारंडा में दो हाथी क़ी मौत हो गईं। चांडिल में भी हाथी की मौत हुई है, उधर हाथी की मौत पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू  राय ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है, कहा है कि सरकार के नाकामी का यह नतीजा है कि हाथियों की मौत हो रही है और वन विभाग इस मामले में संवेदनशील नहीं है।  हाथियों की मौत का मुख्य कारण उसका भोजन है। हाथी का भोजन बास है, जो विलुप्त होता जा रहा है। वन विभाग हाथियों को भोजन देने में नाकाम है। साथ ही उन्होंने कहा की इस राज्य में जानवरों के इलाज के लिए रेस्क्यू सेंटर नहीं है। सरकार इतना लापरवाह है कि अब तक रेस्क्यू सेंटर नहीं बनाया। वहीं इन्होंने कहा कि 10 दिन पहले राज्य सरकार ने वन्य जीव बोर्ड का गठन किया है, लेकिन 25 लोग है उस बोर्ड में और कोई भी व्यक्ति वन्य जीव के बारे में एक्सपर्ट नहीं है। ऐसे में यह साफ झलकता है कि सरकार वन्य जीव के प्रति कितना सजग है, और यही कारण है कि लगातार जंगली जानवरों की मौत हो रही है। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट