Date: 21/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झारखंड मुख्य सचिव ने किया मुनिडीह कोलियरी में अंडरग्राउंड माइनिंग का भ्रमण 
 
 

7/20/2025 4:29:32 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : बीसीसीएल झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी के निशाने पर है। यही वजह है कि रविवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के पश्चिमी झरिया क्षेत्र के मुनिडीह प्रोजेक्ट अंतर्गत मुनिडीह कोलियरी में अंडरग्राउंड माइनिंग का भ्रमण किया।सुरक्षा में कोताही के लिए बीसीसीएल हमेशा अग्रणी रहा है। विभिन्न माध्यमों से यह खबर मुख्य सचिव को भी मिलती रही है। इसलिए धनबाद भ्रमण के दौरान उन्होंने आज  बीसीसीएल के पदाधिकारियों से सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इसके बाद अंडरग्राउंड माइन्स में कोयला खनन की प्रक्रिया देखी। उन्होंने बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से उत्पादन व डिस्पैच की जानकारी ली।‌ कोयले की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। 
 
वहीं मुनिडीह पहुंचने पर बीसीसीएल के सीएमडी ने किया मुख्य सचिव का स्वागत :
 
इस अवसर पर मुख्य सचिव  अलका तिवारी के साथ पूर्व मुख्य सचिव  डी.के. तिवारी, उपायुक्त आदित्य रंजन,‌ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक  समीरन दत्ता, निदेशक (तकनीकी ऑपरेशन)  संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी, प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, पुटकी के अंचल अधिकारी श्री विकास आनंद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क