Date: 20/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जदयू द्वारा एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन, जनकल्याणकारी योजनाओ के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया आभार प्रकट

7/20/2025 5:29:05 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jahanabad : जदयू ने बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा समाज के हर वर्ग के हित में लिए गए निर्णयों के लिए आभार प्रकट किया। जदयू द्वारा एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के सर्वांगीण विकास और समाज के हर वर्ग के हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा,जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया। जनकल्याणकारी घोषणाओं -जैसे कि पूरे राज्य में 125 यूनिट तक बिजली निःशुल्क करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह करने, पाँच वर्षों में एक करोड़ नौकरी/रोजगार उपलब्ध कराने और हर पंचायत में विवाह भवन निर्माण कराने जैसी योजनाओ की जानकारी समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुँचाना था, ताकि कोई भी पात्र नागरिक इन योजनाओं से वंचित न रह जाए। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के सभी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के निर्णय की सराहना की। यह निर्णय खासतौर पर गरीब, मजदूर, किसान, निम्न आय वर्ग और मध्यम वर्ग के लिए अत्यंत राहतकारी है। अनुमानतः इस योजना से राज्य के लगभग 90 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। बिजली जैसे आवश्यक संसाधन की निःशुल्क उपलब्धता से न केवल आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि यह निर्णय बिहार को सामाजिक न्याय की दिशा में भी एक मजबूत आधार प्रदान करेगा। बिजली को लेकर बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2012 में कहा था, अगर हम बिहार में बिजली की स्थिति को सुदृढ़ नहीं करेंगे तो वोट मांगने  नहीं आएंगे और आज आप देखिए क्या स्थिति है। बिहार में शहरी आपूर्ति 24 घंटे में  23 घंटे है वही ग्रामीण आपूर्ति 22 घंटा है, तेजस्वी यादव को अपने पिता जी पूछना चाहिए उनके राज्य में 13 घंटे बिजली की बात छोड़िए 13 दिन तक बिजली नहीं आती थी। मुख्यमंत्री  द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह करने की घोषणा को अत्यंत संवेदनशील और मानवीय निर्णय बताया गया। यह योजना राज्य के वृद्धजनों, विधवाओं, एकल महिलाओं, दिव्यांगजनों और अन्य वंचित वर्गों के लिए है। पेंशन राशि में यह बढ़ोतरी उन्हें न केवल आर्थिक संबल देगी, बल्कि समाज में उनकी गरिमा और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देगी। प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री जी की उस घोषणा की भी सराहना की गई जिसमें उन्होंने आने वाले पाँच वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित करने का संकल्प लिया है। यह घोषणा बिहार के युवाओं के लिए एक नई उम्मीद है। वक्ताओं ने इसे एक क्रांतिकारी पहल बताया जो राज्य में पलायन की समस्या को कम करेगी, स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी। इससे शिक्षा, कौशल विकास, औद्योगीकरण और सेवा क्षेत्र में नए अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री जी द्वारा हर पंचायत में विवाह भवन निर्माण कराने की घोषणा को भी सामाजिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाला कदम बताया गया। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में शादी-ब्याह, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक सुलभ, सम्मानजनक और व्यवस्थित स्थल मिलेगा। यह निर्णय ग्रामीण जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने वाला है और ग्राम स्तर पर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि इन सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना बेहद आवश्यक है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं और खास कर मीडिया से अपील की गई कि वे आगे आकर इन योजनाओं का व्यापक प्रचार करें, ताकि पात्र लाभार्थी जागरूक होकर योजनाओं से जुड़ सके।
अंत में सभी उपस्थितजनों ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को एक दूरदर्शी, संवेदनशील और जनकल्याणकारी नेता के रूप में सम्मानित करते हुए उनके निर्णयों के लिए आभार व्यक्त किया। सभी ने विश्वास व्यक्त किया कि इन घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से बिहार एक समावेशी, विकसित और आत्मनिर्भर राज्य के रूप में उभरेगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू उपाध्यक्ष राजू पटेल,कमलेश वर्मा,प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,जिला प्रवक्ता रजनीश कुमार बिकु,जदयू नेता मनोज चंद्रवंशी,मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष मधेश्वर यादव,मुरारी यादव अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धनंजय दास,शंकर देव वर्मा मौजूद रहे। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट