Date: 02/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आईआईटी आईएसएम धनबाद ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तर पर विशिष्टता हासिल की है : राज्यपाल संतोष 
 

8/1/2025 4:46:43 PM IST

52
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : आईआईटी आईएसएम धनबाद के 45 वीं दीक्षांत समारोह में आज राष्ट्र कि महामहिम राष्ट्रपति (श्रीमती) द्रौपदी मुर्मू  बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय तकनीक एवं शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ,महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार सहित संस्थान के सचिव व निदेशक सुकुमार मिश्रा भी शामिल हुए । मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति (श्रीमती) द्रौपदी मुर्मू के सम्बोधन के बाद केंद्रीय तकनीकी शिक्षा मंत्री धर्म धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संबोधन में भी आईआईटी (आईएसएम) को एक नई ऊंचाई प्रदान करने में तथा उच्च तकनीकी शैक्षणिक संस्थान बनाने में अपनी ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की न केवल आईआईटी (आईएसएम )बल्कि पूरे देश के तकनीकी संस्थानों और शैक्षणिक संस्थाओं के लिए उनके विभाग की जो भी जिम्मेदारी है उसे पूरे तत्परता से निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने इतिहास में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने जो उपलब्धियां कमाई है उसका मूल्य निश्चित रूप से उसे सरकार की ओर से मिलेगा। इसमें भी वह अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपने संबोधन में बताया कि महामहिम राष्ट्रपति का धनबाद ही नहीं झारखंड से एक आत्मीय संबंध रहा है। इन्होंने लंबे समय तक झारखंड में एक राज्यपाल की भूमिका में रहकर शिक्षा समाज के अन्य विकसित कार्यों में अपनी महती भूमिका निभाई है ।उन्होंने बताया कि उन्होंने जब भी झारखंड के विषय पर इनके पास कोई भी कार्य लाया ,उसकी इन्होंने स्वागत करते हुए अपनी प्रशंसनीय ढंग से निर्वाह किया। आईआईटी आईएसएम धनबाद ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तर पर विशिष्टता हासिल की है। यह संस्थान  न केवल खनन बल्कि इस संस्थान को जो भी जिम्मवारी दी गई उसका पूर्ण रूप से न केवल निर्वहन किया बल्कि उसमे विशिष्टता हासिल की। उन्होंने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में श्रम मंत्री थें तो जनसरोकार के तहत में यह मुद्दा आया कि लड़कियां खदानों में काम नहीं कर सकती। अपने श्रम मंत्रित्व काल में उन्होंने हीं उक्त रोक हटवा दिया। इसके लिए आज तक संबंधित लड़कियां  उनकी न केवल प्रशंसा करती है बल्कि इस मामले में ऐसे पत्र उन्हें आती हीं रहती है। ज्ञात हो कि धनबाद बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर उतारने के बाद जिला प्रशासन तथा प्रदेश से आये अधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति का जोरदार न केवल स्वागत किया बल्कि उन्हें पूरे प्रोटोकॉल के साथ-साथ स्वागत करते हुए उन्हें एल सी रोड,  पुलिस लाइन तथा रणधीर वर्मा चौक होते हुए आईआईटी (आईएसएम) पहुंचाया । साथ हीं  कार्यक्रम के अंत तक उनका भरपूर ख्याल रखा । इस मौके पर महामहिम की अगुवाई करने वालों में झारखंड के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे धनबाद जिला प्रशासन से उपायुक्त आशीष रंजन,  पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सदर अनुमंडल अधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी सहित पुलिस के  तमाम अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौजूद थी। आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के दीक्षांत समारोह की सफल मंच संचालन की भी व्यवस्था रही। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क