Date: 07/08/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दिवंगत दिशोम गुरू शिबू सोरेन को उपराजधानी दुमका में मिली भावभीनी श्रद्धांजलि
 

8/6/2025 3:59:03 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dumka  : झारखंड की उपराजधानी दुमका में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरू दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । यह श्रद्धांजलि सभा आंगनबाड़ी पोषण सखी बहनों ने आयोजित किया जो कि जुलूस के रूप में पूरे शहर में भ्रमण कर एक ही नारा दिया गया कि शिबू सोरेन अमर रहे। मौके पर उन्होंने  समाहरणालय मैदान में गुरुजी के चित्र पर यह महिलाएं भावभीनी श्रद्धांजलि  दी। गुरुजी आंदोलन की उपज थे और दुमका सहित पूरा संथाल परगना प्रमंडल उनको सम्मान दिया उन्हें शिबू सोरेन से दिशोंम गुरु तक पहुंचाया। क्योंकि दुमका जिला से ही विधायक और सांसद बनते रहे थे । आज भी संथाल परगना क्षेत्र से ही हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन विधायक हैं और यह कह सकते हैं कि झामुमो की कर्मस्थली रही है यह इलाका । गुरूजी  की याद में आज दुमका गमगीन है और यह मांग की जा रही है कि गुरूजी के नाम पर यहां म्यूजियम बनाया जाय।  दुमका रेलवे स्टेशन का नाम गुरूजी के नाम पर किया जाय । भले ही गुरूजी बीमारी के कारण लम्बे समय से दुमका नहीं आ रहे थे। लेकिन दुमका के गांव में खेत खलिहान में जंगल झाड़ में उनकी यादें हैं और वहीं याद आज हर किसी को रुला रही है कि एक अच्छा व्यक्तिव वाला नेता अब इस दुनिया में नहीं रहे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी पोषण सखी संगठन के प्रदेश  संरक्षक विजय दास, आंगनबाड़ी पोषण सखी की प्रदेश अध्यक्ष मार्शिला मुर्मू सहित अन्य की विशेष सहभागिता रही। 
 
 
दुमका से कोयलांचल लाइव के लिए विजय तिवारी की रिपोर्ट