Date: 07/08/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ऐसी भी दिखी बंदूक लहराते शिव भक्तों की टोली की नृत्य 
 

8/6/2025 3:59:03 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokaro : शिव भक्तों की इस टोली को देखिए। इनकी भक्ति का जुनून सड़क पर दिख रहा है। डीजे हो ,जोरदार आवाज में संगीत हो तो फिर थिरकन होने ही लगती है। सड़क पर शिव भक्तों की भक्ति ,उनका उत्साह नाच गाने से साफ दिख रहा है। माना यह जाता है कि भगवान भोले शंकर, औघड़ दानी जटा में गंगा लेकर, गले में सर्प की माला और हलक के नीचे विष उतार कर अपनी लय में मस्त रहते थे। रावण जैसा उनका भक्त था, जिसने काफी तपस्या के बाद भगवान से मन प्रसन्न कर वर लिया था। अब आज आधुनिक दौर चल रहा है। भक्तों के स्तर में भी क्वालिटी का फर्क आया है। जितनी श्रद्धा भक्ति दिखावे के तौर पर दिखती है ,उतनी अंतरात्मा से शायद होती नहीं दिखती। लेकिन भक्त उस दौर में भी थे और आज के दौर में भी हैं। अंतर सिर्फ उनके आचरण और  व्यवहार में है। इन भक्तों की जो शिव के भक्त होने का प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी भक्ति कुछ अलग तरह की दिख रही है। पहनने के लिए तो गेरुआ धारण कर लिए हैं वेशभूषा एक भक्त के तौर पर बना रखा है लेकिन आचरण जो सड़क पर दिख रहा है वह भक्ति भाव से इतर कुछ अलग अंदाज में है। शिव के भक्त हैं और आधुनिक दौर के भक्त हैं। तो शिव त्रिशूल रखते थे । अब ये त्रिशूल के चक्कर में क्यों पड़े जब आज का दौर अति आधुनिक हथियारों का है।इन्हें त्रिशूल नहीं मिला तो उन्होंने थाम लिया हथियार। सड़क पर लहराने लगे ,नाचने लगे, गाने लगे। हथियार ओरिजिनल है या डुप्लीकेट या चिडी मार कहां नहीं जा सकता। लेकिन जिस तरह का हथियार वीडियो में नजर आ रहा है और उसको हाथ में लहराते हुए जिस तरीके से  शिव भक्ति में  लीन होकर भक्त झूम रहे हैं, उसका प्रदर्शन निश्चित तौर से चिंता जनक है। शिव की भक्ति में हथियार भांजने लहराने कि इस नई परंपरा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फुसरो के पास ओवर ब्रिज के आसपास का यह सीन,यह वायरल वीडियो बताया जा रहा है। शिव भक्त निकले हैं नदी से पानी लेने और स्थानीय एक मंदिर में जाकर जलारपन करने के लिए। रास्ते में नाच गाना हुआ मस्ती भी होने लगी। इसी मस्ती में झूमते लोगों ने अपने हाथों में पकड़ कर हथियार लहराना शुरू कर दिया। हथियार ओरिजिनल है ,हथियार चिड़िया मारने वाले हैं, हथियार लाइसेंसी है ,हथियार गैर लाइसेंसी हैं, हथियार लहराने के पीछे का क्या मकसद है, सिर्फ मस्ती करना है या फिर इसके पीछे कुछ दूसरा संदेश देना है, यह सब सवाल यह वायरल वीडियो उठा रहा है। वैसे भक्त जो नजर आ रहे हैं वायरल वीडियो में ,उनका जो धंधा है वह कहीं ना कहीं काले हीरे से जुड़ा हुआ है। काले हीरे का अवैध या वैध कारोबार से इनके संबंध जुड़ते रहे हैं। हथियार लहराना कहीं ताकत का प्रदर्शन तो नहीं। बहरहाल ऐसे कई सवाल छोड़ते हुए शिव भक्त अपनी भक्ति श्रद्धा का इस ढंग का नजारा पेश करते हुए नदी की ओर बढ़ गए और फिर पूजा पाठ कर अपने जीवन को धन्य बनाने में लग गए। लेकिन उनका जो वायरल वीडियो सामने आया वह अपने जीवन को भक्ति भाव पूजा पाठ और शिव उपासना से धनय करने वाले भक्तों पर और भक्तों की नियत पर कई तरह के सवाल को छोड़ गया है।
 
 
बोकारो से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज शर्मा की रिपोर्ट