Date: 07/08/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बेलगड़िया में कौशल - सह - आजीविका विकास कार्यक्रम पर  निदेशक मंडल के साथ बैठक

8/6/2025 3:59:03 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : झरिया मास्टर प्लान (जेएमपी) के अंतर्गत बेलगड़िया में कौशल - सह - आजीविका विकास कार्यक्रम के लिए आज भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के निदेशक मंडल के साथ बैठक की गई। यह बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की देख रेख में हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि बेलगड़िया टाउनशिप के निवासियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पानी, बिजली सहित सभी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। जिससे उनको किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।बैठक में बेलगड़िया में सूक्ष्म उद्यम के विकास, विभिन्न संरचना की स्थापना के लिए आवश्यक भूमि, आजीविका गतिविधि के साधन के रूप में ई-रिक्शा प्रदान करने, बेलगड़िया में एक प्राथमिक और एक मिडिल स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम परियोजना पर चर्चा की गई।साथ ही एलटीएच का सत्यापन और गैर-एलटीएच परिवारों के प्रमाणीकरण के लिए जागरूकता अभियान में तेजी लाने, 6 मेगावाट पावर ग्रिड की स्थापना, रूफ टॉप सोलर की स्थापना, 2 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन, मुकुंदा और सुरंगा मौजा में एनटीएसटी परियोजना के भूमि अधिग्रहण से संबंधित आर एंड आर मुद्दे पर भी चर्चा हुई।बैठक में उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता  विनोद कुमार, निदेशक (तकनीकी ऑपरेशन)  संजय कुमार सिंह, निदेशक (प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक  राजीव चोपड़ा, जेआरडीए सलाहकार डीएन माहापात्रा के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क