Date: 29/08/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 रेल यात्री हित में 15 सूत्री मांग संबंधी ज्ञापन दिया पिंटू कुमार सिंह ने दी पूर्व मध्य महाप्रबंधक को 

8/28/2025 4:43:41 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : जेडआरयूसीसी के बैठक में आज सदस्य पिंटू कुमार सिंह ने महाप्रबंधक को  रेल यात्री हित में 15 सूत्री मांग पत्र संबंधी ज्ञापन दिया। मांग पत्र में 
0 धनबाद से बिहार की राजधानी पटना तक जाने के लिए एक वन्दे भारत ट्रेन चालु की जानी चाहिए जिससे रेल का आमदनी के साथ-साथ रेल यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी और आम आदमी सहित रेल कर्मचारियों के लिए भी हाजीपुर जोनल मुख्यालय 
जाने में सहुलियत मिलेगी।  
0 धनबाद में रांगाटांड़ अंडरपास चौड़ीकरण का काम जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) स्वीकृति के कारण लंबित है। पूर्व मध्य रेल स्तर पर जल्द स्वीकृति दी जाए ताकि काम जल्द शुरू हो और शहर को ट्रैफिक जाम से राहत मिले। 
0 धनबाद रेल मण्डल के अंतर्गत आने वाले हजारीबाग रोड स्टेशन का नाम बदल कर सरिया स्टेशन के नाम से नामांकरण किया जाय।
0 धनबाद रेल मण्डल से बंगलौर, पुणे एवं नई दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन चलायी जाय। 
 
0 ट्रेन सं.5337/72 एवं 53373/74 कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर को रांची जंक्शन तक विस्तार करने के संबंध में।
 
0 धनबाद जंक्शन से गया होते हुए किउल गया लाईन में पटना तक एक नई ट्रेन चलाई जाय। 
 
0 धनबाद, कतरासगढ़, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा इत्यादि स्टेशनों में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त किया जाय। रेलवे द्वारा जो भी ठीकेदार को आउट सोर्सिंग के तहत् नियमतः कार्य दिये जाते है लेकिन वे पूरी तरीके से रेल हित में और यात्री हित में काम नहीं कर पाते है इसके लिए मेरा व्यक्तिगत राय है कि एक निगरानी कमिटि का गठन किया जाना चाहिए जिसमें जोनल सदस्यों को भी इस कमिटि में शामिल किया जाना चाहिए ताकि समय-समय पर यात्रियों से जुड़े हुए समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक के समक्ष सच्चाई बात को रख सके।
 
0 धनबाद रेल मण्डल सहित सभी रेल मण्डल में आरपीएफ की संख्या की कमी को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निजी सुरक्षा एजेंसिजयों द्वारा दूसरे जोन एवं डिवीजन की तरह निजी सुरक्षा गार्ड का व्यवस्था रेल प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए।
 
0 धनबाद रेल मण्डल सहित सभी रेल मण्डल में आरपीएफ की संख्या की कमी को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निजी सुरक्षा एजेंसिजयों द्वारा दूसरे जोन एवं डिवीजन की तरह निजी सुरक्षा गार्ड का व्यवस्था रेल प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए।
 
0 धनबाद से पटना होते हुए दुमका तक चलने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस को दुमका नहीं चलाकर धनबाद से बक्सर तक चलायी जाय जिससे अधिक से अधिक यात्रियों को इसका लाभ मिल सके।
 
0 जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों को जोन स्तर के लिए पास निर्गत की जानी चाहिए ताकि यात्रियों की समस्याओं को लेकर स्टेशनों में निरीक्षण कर सके।
 
0 गया से जो किउल लाईन गई है उसमें ज्यादातर स्टेशनों पर लाईट की व्यवस्था एवं साफ-सफाई सहित आरपीएफ की व्यवस्था को सुचारू रूप से किया जाय।
 
0जेडआरयूसीसी के सदस्यों को बैठने के लिए प्रत्येक डिवीजन में एक कमरे की व्यवस्था की जानी चाहिए।
 
0 कोरोना काल के समय जिस लोकल ट्रेन का किराया बढ़ाया गया था उसे अभी तक कम नहीं किया गया है एवं 60 वर्ष से उपर वाले व्यक्ति को टिकट में पहले की तरह रियायत दर पर टिकट के प्रावधान होना चाहिए।
 
0 धनबाद रेल मण्डल सहित जोन के सभी रेल मण्डल में Spouse Ground पर स्थानान्तरण करने की प्रक्रिया को तेज गति से किया जाना चाहिए।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क