Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महिला सिपाही ने अपने प्रेमी को अपने पति से ऐसे छुपाया,लेकिन फुट गया भांडा...
 

9/1/2025 11:05:08 AM IST

338
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
यूपी के कुशीनगर में एक महिला सिपाही प्रेमी कांस्टेबल के साथ कमरे में थी, तभी अचानक पति आ धमका. महिला सिपाही कमरे से बाहर आई और दरवाजे पर ताला लगा दिया. हंगामे के बाद  दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर से प्रेमी निकला. ग़ुस्साए पति ने उसे पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया. चौंकाने वाली बात यह पति, पत्नी और प्रेमी तीनों यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं। मामला किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा है प्यार, शक, धोखा और हंगामा सब कुछ एक साथ. दरअसल, एक महिला सिपाही ने अपने प्रेमी को कमरे में बुला लिया. तभी अचानक पति भी वहीं आ धमका. शक से भरा पति दरवाजा खटखटाता रहा, लेकिन दरवाजा बंद रहा. पुलिस बुला ली गई, काफी जद्दोजहद के बाद पत्नी बाहर निकली लेकिन दरवाजे पर बाहर से ताला लगाकर प्रेमी को अंदर को छूपा दिया. बाद में सबने मिलकर दरवाजा तोड़ा और प्रेमी को बाहर निकाला गया। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क