Date: 09/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा 
 

9/8/2025 4:03:07 PM IST

110
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
gya  jee  : गया जी डेल्हा थाना क्षेत्र के बालाजी नगर कॉटन मिल इलाके में अज्ञात लोगों ने बाबा साहब  डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चोरी कर ली। घटना सुबह की बताई जा रही है। प्रतिमा की चोरी की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बाबा साहब की प्रतिमा हमारे समाज की आस्था, सम्मान और समानता का प्रतीक है। इसकी चोरी से लोगों की भावनाएँ गहराई से आहत हुई हैं। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ प्रतिमा को पुनः स्थापित करने की मांग की। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि एन.एल. बीड़ी कंपनी ने इस कॉलोनी का निर्माण कराया था। उसी दौरान कंपनी ने मोहल्ले के बीच पार्क के लिए जमीन छोड़ी थी। इसी जगह को पार्क के रूप में विकसित कर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की गई थी। उनका आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को चोरी कर लिया और पुलिस मामले को लेकर गंभीर नहीं है।स्थिति बिगड़ती देख मोहल्लेवासी चोरी हुई अंबेडकर प्रतिमा के अवशेष और अन्य सामान पुलिस थाने के सामने ले गए। वहां लोगों ने घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते रहे। उनकी मांग थी कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और नई प्रतिमा स्थापित कर सम्मान बहाल किया जाए।इधर, इस संबंध में डेल्हा थाना प्रभारी इन्द्रबीर कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर प्रतिमा लगाई गई थी, वह जमीन कंपनी की है और लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर पार्क व प्रतिमा स्थापित की थी। उन्होंने कहा कि प्रतिमा चोरी की घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट