Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

BOI ग्राहक सेवा केंद्र में अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम,जाते-जाते की फायरिंग

10/15/2025 3:53:09 PM IST

108
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : पोटका हाता से सटे सिजुलता बैंक ऑफ इण्डिया ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से अपराधियों ने बंदूक के नोक पर 60 हजार रुपये लूट कर ले भागे। लुटेरों ने जाते -जाते फायरिंग भी किया। वहीं 7 दिन पहले इसी गाँव में एक शिक्षक के घर से गहने और नगदी समेत 17 लाख की चोरी को चोरो ने अंजाम दिया था। बताया जा रहा है की तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधीयों ने यह घटना को अंजाम दिया।
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
सिजुलता चौक पर बैंक ऑफ इण्डिया ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अनूप कुमार महाकुड़ को सबसे पहले अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर 60 हजार रुपया उनके डोर से लूट लिया और जाते-जाते फायरिंग भी किया।,..वहीं सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी काफी संख्या जुट गये, वहीं राजनगर थाना पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई, मौके पर राजनगर थाना प्रभारी, डीएसपी दलबल के साथ घटना स्थल में पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं,और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रहे हैं। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अनूप कुमार महाकुड़ ने कहा की तीन की संख्या में अपराधी मेरे दुकान में पहुंचे और अचानक कनपटी पर मेरे पिस्तौल सटा दिया और डोर में रखे 60 हजार रुपया  लूट लिए और जाते-जाते फायरिंग भी किये। वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी समीर कुमार सवैया ने कहा कि बाइक सवार अपराधियों ने यह घटना को अंजाम दिया और ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 60 की लूट लिया, पूरे मामले की जांच हम लोग कर रहे हैं।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट