Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जीएसटी विभाग ने जगदम्बा आवास में मारा छापा, कई कागजात जब्त!

10/16/2025 4:12:51 PM IST

96
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : कोयला कारोबार से जुड़े चर्चित व्यवसायी कैलाश अग्रवाल और राजीव अग्रवाल के ठिकानों पर बुधवार सुबह जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की। धैया स्थित जगदंबा आवास पर सुबह से छापेमारी की कारवाई जारी है। सूत्रों के अनुसार, यह कारवाई जीएसटी चोरी और कर अनियमितता से संबंधित मामले में की जा रही है। टीम ने आवासीय परिसर में मौजूद कई दस्तावेजों और रजिस्टरों की जांच की है। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
बताया जा रहा है कि बरवाअड्डा और गोविंदपुर स्थित हार्डकोक भट्ठों पर भी टीम ने दबिश की है। छापेमारी के दौरान विभागीय अधिकारियों ने मीडिया से कुछ भी कहने से इंकार किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए गए हैं। धनबाद के कारोबारी जगत में इस कारवाई से हड़कंप मच गया है और व्यापारियों में चर्चा तेज हो गई है कि मामला करोड़ों रुपये के जीएसटी घोटाले से जुड़ा हो सकता है। इधर इस कारवाई के बाद कोयला कारोबारी राजीव अग्रवाल ने इस मामले में बताया की जीएसटी की यह रेगुलर इंक्वारी थी जिस पर मैंने विभाग को अपना पक्ष रखा।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क