Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रबंधक से मजदूरों का वार्ता विफल मजदूरों का आंदोलन जारी

10/20/2025 3:10:02 PM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash  
 
Dhanbad : निरसा इसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत चापापुर आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों द्वारा मांगों को लेकर चार दिनों से अनिश्चितकालीन धरना जारी है। प्रबंधन ने मजदूरों से वार्ता की लेकिन विफल रहे। आशीष गोस्वामी का कहना है कि कोलियरी प्रबंधन नियमों को ताक पर रखकर मजदूरों को शोषण कर रहा है, कहा की हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन, भविष्यनिधि सामुदायिक सुरक्षा से वंचित रखा गया है। मजदूरों ने कहा कि 12 घंटा काम लिया जा रहा है और 1250 रुपए मिलने के जगह 425 रुपए दिया जा रहा है। वहीँ सेमी स्केल अनुसार 1345 रुपए की जगह पर 850 रुपये दिया जा रहा है। मजदूर का कहना है की स्किल के अनुसार सेमी स्किल के नियमों का जो रेट है वह मजदूरों को पेमेंट दिया जा रहा है। नियमों को ताक में रखकर शोषण किया जा रहा है। मजे की बात यह है कि मजदूरों के हाथों में NIT दस्तावेज लगा है जो अब किसी भी नेता का नहीं चलेगा। मजदूर एकता जिंदाबाद यह आंदोलन इतिहास रचने जा रहा है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क