Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ग्रेटर नोएडा में कंप्रेसर फटने से पंचर बनाने वाले युवक की हुई मौत

11/27/2025 1:06:46 PM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव में हवा भरने के दौरान हुए धमाके में पंचर बनाने वाले युवक की मौत हो गई. हवा भरने वाले कंप्रेसर की टंकी में अचानक धमाका हुआ और वहां पर काम कर रहे धर्मपाल नाम के युवक की मौत हो गई. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आकर इधर-उधर भागने लगे. धमाके की आवाज सुनते ही आस-पास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और देखा कि एक व्यक्ति जमीन पर गंभीर रूप से घायल हालत में लहूलुहान पड़ा है. तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
 
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबपुर गांव निवासी धर्मपाल गांव के पास ही टायर पंचर की दुकान चलाते थे. मंगलवार शाम वह एक वाहन में हवा भर रहे थे, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ और कंप्रेसर की टंकी फट गई. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल धर्मपाल को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। 
 
क्यों हुआ धमाका?
पुलिस जांच में शुरुआती संकेत मिले हैं कि हवा का कंप्रेसर बंद नहीं किया गया था इसलिए प्रेशर इतना बढ़ गया कि टंकी फट गई. थाना प्रभारी इकोटेक-3 ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आशंका है कि कंप्रेसर चालू था और समय पर बंद नहीं किया गया. हवा भरते-भरते टंकी में अत्यधिक दबाव (प्रेशर) बढ़ गया और जंग लगी टंकी फट गई. पुलिस ने घटनास्थल से टंकी के बिखरे हुए हिस्सों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
 
एक दिन पहले हुई थी भतीजी की शादी
ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले ही मृतक धर्मपाल की भतीजी की शादी हुई थी. परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे अभी सदमे से उबर नहीं पाए हैं.
 
शाम करीब 5 बजे अचानक हुए तेज धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों के लोग घबराकर बाहर निकल आए. मार्केट में लगे कंप्रेसर के पास मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क