Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कोयला सचिव के आगमन से पहले डीसी ने तैयारियों का लिया जायजा

11/27/2025 3:27:08 PM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : भारत सरकार के माननीय कोयला सचिव विक्रम देव दत्त ने धनबाद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे झारिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ-साथ बेलगड़िया का दौरा करेंगे। माननीय कोयला सचिव के आगमन की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने बेलगड़िया में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पुनर्वास में विस्थापितों को उत्तम सुविधाए, विभिन्न योजनाओं का लाभ और उन्हें उनका अधिकार मिल सके, इसको लेकर कार्य किये जा रहें हैं, ताकि विस्थापितों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि बेलगड़िया में विस्थापितों को प्रीमियम सोसायटी में बनने वाले अपार्टमेंट जैसे आवास बनाकर देने का प्रयास किया जा रहा हैं। जिसमें उन्हें 24 घंटे बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा, इत्यादि मिलेंगी। सुरक्षा के लिए यहां पुलिस टीओपी का भी निर्माण किया जा रहा है। आसपास के तमाम सड़को का नवीनीकरण कर उसे फोर लेन बनाने की प्रक्रिया भी चल रही है। आने वाले समय में यह स्थान धनबाद के जाने-माने क्षेत्रों में गिना जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां के युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए 20 ई-रिक्शा का भी वितरण किया जा चुका है। साथ ही युवाओं की अपेक्षा भी जानने का प्रयास किया जाएगा, ताकि उन्हें अन्य रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा सके। भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने बेलगड़िया में नवनिर्मित एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, शॉपिंग कंपलेक्स, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, टीओपी सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। मौके पर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, निदेशक डीआरडीबी श्री राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, डीएसओ श्री पंकज कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क