Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिना कोर्ट का आदेश से नहीं चलेगा बुलडोजर,विपक्ष भ्रम फैला रहा

11/29/2025 3:39:52 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bulldozer action : नालंदा के रहुई प्रखंड के शिवनंदन नगर गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर हुए बुलडोजर एक्शन के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। जमुई सांसद अरुण भारती के साथ-साथ गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की है और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।
 
इस दौरान बुलडोजर कार्रवाई पर लालू प्रसाद के बड़े लाल तेजप्रताप यादव द्वारा की गई आलोचना पर जवाब देते हुए सांसद अरुण भारती ने कहा है कि बिना कोर्ट के आदेश के कहीं भी बुलडोजर नहीं चलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में योगी मॉडल लाने की तैयारी नहीं चल रही है। विपक्ष विधानसभा चुनाव में हार की हताशा में जनता के बीच भ्रम फैला रहा है।
 
इसके साथ ही जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि ये बार-बार मीडिया में नैरेटिव बनाया जा रहा है, ऐसी कोई बात नहीं है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने ये कह दिया है कि बगैर कोर्ट के आदेश के कहीं भी बुलडोजर नहीं चलेगा लिहाजा अफवाहों पर ध्यान न दें। चुनाव में विपक्ष की करारी हार हुई है लिहाजा जनता में भ्रम फैलाया जा रहा है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क