Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सबर समुदाय की मदद को पहुँची प्रतीक फाउंडेशन टीम, गाँव में खाद्य सामग्री और वस्त्र बाँटे

11/30/2025 12:30:44 PM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर पोटका के नारदा पंचायत के सुदूरवर्ती इलाके के कोरोर कोचा गाँव में प्रतीक फाउंडेशन ने सबर जाती और आदिवासी समुदाय के बीच खाद्य सामग्री और वस्त्र का वितरण किया। बताया जा रहा है की इस गाँव की बदहाली खबर को कुछ महीने पहले मिडिया और सोशल में दिखाए जाने के बाद आज प्रतीक फाउंडेशन के टीम के द्वारा इस गाँव पहुँचे जहाँ सबर और जरूरत मंदो के बीच खाद्य सामग्री और साड़ी, धोती आदि का वितरण किया गया। वहीं प्रतीक फाउंडेशन के तमाम पदाधिकारी और सदस्य मजूद रहें।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट