Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रभारी सोनो कुमार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को बीज और स्वास्थ्य सहायता प्रदान की

12/1/2025 1:36:25 PM IST

87
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Saraikela :  चौका थाना प्रभारी सोनो कुमार चौका थाना में योगदान देने के बाद ही ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस पब्लिक संबंध को मधुर बनाने का कार्य कर रहे हैं। नया थाना प्रभारी सोनो कुमार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के हेसाकोचा गांव में हेसाकोचा पंचायत परिसर में किसानों के बीच  चना, सरसों , मटर, एवं गेंहू का बीज का वितरण किया। स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा दूर दराज के ग्रामीणों को इलाज किया। नया थाना प्रभारी ने गत 28/11/2025को शांति समिति में कहा था कि जल्द ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में समाजीक कार्य करुंगा जो धारातल में देखने को मिला। थाना प्रभारी सोनु कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि अफिम का खेती कौई भी नहीं करें। इस अवसर पर , मुखिया, चांडिल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रोहीदास, चांडिल पुलिस निरीक्षक, शस्त्र सीमा वल 26,मातकामडीह के जवान एवं चौका पुलिस वल उपस्थित थे।
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत कुमार साहू की रिपोर्ट