Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चर्चित CA नरेश केजरीवाल के खिलाफ ED की बड़ी कारवाई,15 ठिकानों पर छापेमारी

12/2/2025 11:34:48 AM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi :  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची के चर्चित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) नरेश केजरीवाल के ठिकानों पर छापा मारा है. ईडी ने इस CA के ठिकानों पर PMLA के बदले Foreign Exchange Management Act (FEMA) के तहत रेड मारी है. झारखंड में ईडी द्वारा FEMA के तहत की जाने वाली यह पहली छापेमारी है। ईडी ने सुबह करीब छह बजे नरेश केजरीवाल व उनके पारिवारिक सदस्यों के रांची, मुंबई और सूरत के कुल 15 ठिकानों पर छापा मारा है. ईडी ने रांची में केजरीवाल के चर्च कंप्लेक्स स्थित कार्यालय सहित आवासीय ठिकानों को छापामारी के दायरे में शामिल किया है। ईडी ने नरेश केजरीवाल के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर इस मामले में FEMA के तहत जांच शुरू की थी। ईडी द्वारा की गयी प्रारंभिक जांच के दौरान केरजीवाल द्वारा विदेशों में धन निवेश किये जाने के सबूत मिले है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क