Date: 30/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 नाइट गार्ड को बंधक बना चोरो ने ज्वेलरी दुकान से लाखो की चोरी  
 

12/30/2025 1:09:43 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
बाघमारा : कतरास के खेतान मार्केट के जमुना दास विशेशरलाल ज्वेलरी के दुकान मे बीती रात चोरो ने लाखो की लूटपाट की वही नाइट गार्ड को चोरो ने बंधक बनाकर दुकान के सेटर को तोडकर लगभग एक घंटे तक लुटपाट की वही नाइटगार्ड किसी तरह अपनी जान बचा कर भागे और हल्ला मचाने लगे नाइट गार्ड के आवाज सुनकर लोग जागे और पुलिस को सूचना दी कतरास थाना प्रभारी पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पडताल मे जुटी भुक्तभोगी के अनुसार लॉकर को नही तोड पाए वही अलमारी मे रखे लगभग लाखो की चांदी ले उडे भुक्तभोगी के अनुसार करीब  लाख से भी अधिक की चोरी हुई है वही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले  एक चोर  पुलिस ने धर दबोचा है और उन लोगों से पुछताछ जारी
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट