Date: 31/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

IAS विनय कुमार चौबे के सहयोगी विनय सिंह की पत्नी के टाटा मोटर्स व महिंद्रा  शोरूम में दूसरे दिन भी  ACB की छापेमारी जारी    
 

12/31/2025 4:49:14 PM IST

21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :- धनबाद के बरवाअड्डा थाना अंतर्गत काशीटांड़ स्थित मोटोजेन शोरूम और पंडुकी बरवाअड्डा स्थित एचएन मोटर्स एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की दूसरे दिन भी छापेमारी जारी है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के एक मामले को लेकर की जा रही है। छापेमारी में रांची और धनबाद ACB की संयुक्त टीम शामिल है।सूत्रों के अनुसार, ACB की टीम ने शोरूम से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, वहीं वित्तीय लेन-देन से संबंधित कागजात भी खंगाले जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान शोरूम परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसीबी ने मंगलवार को स्निग्धा सिंह के नियंत्रण वाली टाटा मोटर्स व महिंद्रा से जुड़े छह शोरूम में छापेमारी की। जो बुधवार को भी जारी है। सूत्रों के अनुसार इन शोरूम की निदेशक स्निग्धा सिंह हैं, जो आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी है। स्निग्धा सिंह आइएएस विनय कुमार चौबे के सहयोगी विनय सिंह की पत्नी हैं। इस केस में स्निग्धा सिंह अभी फरार चल रही हैं।बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार की देर शाम धनबाद सहित राज्य में सात स्थानों पर ACB ने एक साथ छापेमारी की है।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क