Date: 02/05/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पकड़ी गई BCCL के हेरा फेरी , कई चेहरे उजागर , FIR दर्ज में कई नामजद , जानिए क्या है मामला

08/01/2022

1811

झरिया :- कहते है न सौ दिन का चोर एक दिन पकड़ा ही जायेगा । यह वाक्य आज जिला खनन विभाग ने साबित कर दिखाया ही नही बल्कि बीसीसीएल को आईना भी दिखाने का काम किया  ।दरसल आज शाम जिला खनन विभाग की टीम बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र संख्या दस के  जिनागोरा काँटा घर पर छापा मारा । विभाग ने बड़े पैमाने पर कोयले के हेरा फेरी के भंडा फोड़  किया है  ।आज के इस छापेमारी में कोयले की गुणवत्ता के हेरा फेरी का भी खुलासा हो गया । अब यह हेरा फेरी बीसीसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों के गले की फांस बन गयी है और उन्हें कानून  के कटघरे में खड़ा करने का  इतेजमात  भी कर दिया गया है ।हेरा फेरी की यह कहानी इस तरह से शुरू हुई और आगे चलकर पटकथा बन गयी ।देर शाम आज  जिला माइनिंग निरीक्षक  दिलीप कुमार  और सुनील कुमार के नेतृत्व में  टीम काटा घर पहुंची है और इस टीम के पहुंचते  ही हड़कंप मचा  देता है ।यहां पहुंची टीम ने  छापेमारी की ।टीम में जेएमडीसी का आवंटित कोयला को सर्च करना शुरू किया । शर्च के दौरान 5 ट्रक को पकड़ा जिसका पेपर वाशरी 5 ग्रेड का डीओ था पर ट्रक पर वाशरी थ्री ग्रेड यानी स्टीम कोयल लोड था ।इस बात को लेकर खनन विभाग ने पहले तो कोलियरी से पीओ पंकज कुमार को काटा घर बुलवाया फिर ट्रक पर लोड कोयले की गुणवत्ता को खुद उन्ही से जांच करवाई । जांच के दौरान हेरा फेरी का मामला पकड़ा गया ।इस पर खनन विभाग ने पीओ पंकज कुमार को दोषी लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही ।

हम बता दे कि खनन विभाग को  यह हेरा फेरी का पता  शुक्रवार को ही चल गया था ।जब  तोपचांची में  तीन ट्रकों की कोयले की जांच की थी । उस वक्त टीम को जेएमडीसी  द्वरा  बीसीसीएल से लिया गया कोयला को जांच किया था । उसी के आधार पर विभाग ने सीबीआई के तरह सूंघते सूंघते टीम जीनागोरा काँटा घर पहुँचकर बड़ा खुलासा कर दिया ।इस मामले में खनन निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि इस पकड़ी गई गड़बड़ी को जेएमडीसी को पत्र लिख दिया गया है ।इधर पीओ पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले में लोडिंग बाबू प्रमोद सिंह , ट्रक ड्राइवर , खलासी , डीओ होल्डर पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए स्थानीय अलकडीहा ओपी पुलिस को दिया गया है ।इधर खनन विभाग के इस करवाई से लोदना क्षेत्र के अधिकारियों और कई लाभ ले रहे लोगो के चेहरे बेनकाब होता दिख रहा है ।

 

झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए अमित सिंह की रिपोर्ट