Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

'गाँधी गोडसे' और 'पठान' की होगी टक्कर 

13-01-2023

7792
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
मुंबई: राज कुमार संतोषी की फिल्म गाँधी गोडसे एक युद्ध का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। महात्मा गाँधी के रोल में दीपक अंतानी और गोडसे के रोल में चिनमय मंडेलकर नज़र आ रहे हैं। बता दें की ये फिल्म 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। वहीँ पहले से ही विवादों में घिरी शाहरुख़ खान की फिल्म पठान भी एक दिन पहले यानि 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में दोनों फिल्मो का आपस में टक्कर देखने को मिल सकता है। एक ओर जहां शारुख की फिल्म के ट्रेलर को कुछ लोग पसंद कर रहें हैं, वहीँ दूसरी और कुछ लोग बॉयकॉट करने की बात भी कह रहें हैं। अब ऐसे में कौन सी फिल्म होगी हिट और कौन सी फ्लॉप ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 
 
 
कोयलांचल लाइव के लिए प्रिया की रिपोर्ट