Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राइफल एसोसिएशन के शूटरों ने जीते मेडल्स,एसपी ने दी शुभकामनाये   

8/3/2024 12:29:10 PM IST

7431
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : 34 वां बिहार स्टेट शुटिंग चैम्पियन मे मुंगेर रायफल एसोसिएशन के खिलाडियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है l शुटिंग के क्षेत्र मे 15 शुटरो ने हिस्सा लिया था। जिन्होंने कुल पच्चीस मंडल जीत कर ना सिर्फ मुंगेर का मान बढ़ाया है बल्कि बिहार का नाम रौशन किया है l इन खिलाड़ियों को लेकर मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसुद ने बताया कि 34 वां बिहार स्टेट शुटिंग चैम्पियन हुआ था। जिसमें मुंगेर जिले के  राइफल  एसोसिएशन के जो मेम्बर है उनके द्वारा 15 लोग है जिनको मेडल मिला है l इसमे दस स्वर्ण पदक, नौ रजत और छह कास्य पदक मिला है l ये ना केवल अपना नाम और ना सिर्फ माता पिता का नाम और एसोसिएशन का नाम रौशन किया है बल्कि मुंगेर जिला और बिहार का नाम रौशन किया है l मुंगेर पुलिस के द्वारा इन लोगों को शुभ कामनाएँ दी गई है, इसी तरह और मेडल लाए और अच्छे कार्य करे l मुंगेर रायफल एसोसिएशन के सचिव अवधेश कुंवर ने बताया कि 21 से 23 तक कम्मपिटीशन  हुआ था l ये कम्मपिटीशन ओपन साइड रायफल विपसाइड रायफल और पिस्टल तीनों इवेंट मे हुआ था l हमारे प्रतियोगी तीनों इवेंट मे मैडल लाए है l सबसे ज़्यादा फायर आर्म्स मैडल मुंगेर रायफल एसोसिएशन लाया है। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट