Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन

8/4/2024 4:02:41 PM IST

7449
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जामताड़ा : आगामी 9 अगस्त को 17 वीं विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आयोजित होगी। इससे पूर्व आज से गांधी मैदान में तीन दिवसीय अंतरराज्यीय फुटबॉल मैच का मुकाबला 14 टीमों के बीच प्रारंभ हो गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जामताड़ा आदिवासी मंच के जिलाध्यक्ष आनंद टुडू, सुनील बास्की, सुनील कुमार हांसदा व अन्य सदस्यों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फुटबॉल खिलाड़ियों का हौसला अफजाई के लिए काफी संख्या में फुटबॉल प्रेमी दर्शक दीर्घा में दिखाई दिया। इस मौके पर सुनील बास्की ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सभी को सुभकामना देते हुवे उन्होंने कहा कि फुटबॉल का खेल आदिवासियों में बहुत प्रचलित है, इस खेल को अभी भी युवा वर्ग गांव गांव में जीवित रखा है। फुटबॉल खेल का प्रचार प्रसार के लिए हमलोगों ने विश्व आदिवासी दिवस का समय को चुने हैं। तीन दिवसीय इस खेल का फाइनल मुकाबला 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के दिन आयोजित होगी। फाइनल मुकाबला में झारखण्ड विधानसभा के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो शिरकत करेंगे।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट