Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

10 व 11 अगस्त को धनबाद में दो दिवसीय नॉकआउट आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

8/8/2024 6:07:37 PM IST

7375
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : आगामी 10 और 11अगस्त को धनबाद मैं दो दिवसीय दवा रात्रि विकास रंजनपुर पप्पू सिंह नॉकआउट आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हीरापुर धनबाद में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी जोर-जोर से चल रही है उक्त आशय की जानकारी झारखंड मैदान हीरापुर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी गई। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में आयोजन सचिव विकास साहू ने बताया कि इस दो दिवसीय दीवार रात्रि टूर्नामेंट में कल 32 क्लब ऑन ने खेलने हेतु एंट्री कराई है। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 17000 रूपये  नगद राशि के साथ ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता को 12000 रूपये नगद के साथ ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार तथा तीसरे स्थान को 6000 रूपये नगद और चौथे स्थान को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 अगस्त शाम 6 बजे तक है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 10 अगस्त को संध्या 8 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दन चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी , कुंभकार सिंह, विकास रंजन और पप्पू सिंह रूप सिंह होंगे। आगामी 11 अगस्त को 7 बजे फाइनल मुकाबला का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में  मुख्य अतिथि पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विकास रंजन, रूपा सिंह ,मिथिलेश पासवान, प्रमोद यादव, उर्मिला देवी तथा भाजपा के युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव भूपेश सिंह उपस्थित रहेंगे। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से बबलू ठाकुर, बबलू मिश्रा, अजीत सिंह, विकास राव, विकास रंजन, पप्पू सिंह ,तारक मेहता दास, अनिल लाल, सतीश प्रसाद, संतोष यादव, अजय बसु, रोशन, विमलेश, नीतीश, राकेश ठाकुर, मोटू ठाकुर, मुकेश, राजू ,अक्षय, प्रमोद यादव, उर्मिला देवी, विश्वनाथ यादव, पारस बनर्जी, तापस दा ,  संजय कुशवाहा, दिलीप साहू, अरुण साहू, मिथुन साहू ,संजय साहू, विकास ठाकुर, कमलेश यादव, कपिल यादव तथा चीकू उपस्थित थे।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क