Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दुबई थीम पर  आधारित 24 दिवसीय  दुबई कार्निवल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 शुरू 
 

8/23/2024 6:10:39 PM IST

7378
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: जिला परिषद मैदान में पहली बार दुबई थीम पर आधारित दुबई कार्निवल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 शुक्रवार को शुरू 
किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह एवं अतिथि कुंभ नाथ सिंह ने  संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर अपनी सम्बोधन में शारदा देवी ने कहा कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में आदमी व्यस्त रहते है, और घर पर बच्चे मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं, मोबाइल में ही झूलो और सांस्कृतिक वस्तुओं को  देखते हैं, माता-पिता  समय निकाल कर वास्तविकता दिखाने के लिए  इस तरह के मेले में बच्चों को लाएं जिससे उनको कुछ नया देखने सीखने को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि यह दुबई कार्निवल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का शुरुआत आज 23 अगस्त से हुआ है और यह 15 सितंबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि इस मेले में कोई भी मेला खास होता है और मेला हमारे देश की संस्कृति है। यहां कई राज्यों, जिलों से व्यापारी अपना प्रोडक्ट्स को बहुत उम्मीद लेकर आए हैं। हालांकि बारिश का मौसम है फिर भी छाता लेकर आए,कुछ खरीददारी करके उनका हौसला बढ़ाएं।अतिथि कुंभ नाथ सिंह ने  धनबाद में इस तरह का मेला लगाने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया एवं धनबाद वासियों को खरीदारी करने और सपरिवार मेला का आनंद उठाने का आग्रह किया। ट्रेड फेयर के आकर्षण का मुख्य केंद्र दुबई की गगनचुंबी बिल्डिंग जैसे बुजुर्ग खलीफा, ट्विन टावर एवं एफिल टावर विशेष प्रकार के आकर्षक सेल्फी प्लेटफार्म हैं। इस बार ट्रेड फेयर में पहली बार बांग्लादेश की ज़ामदानी साड़ी, अफगानिस्तान का ड्राई फ्रूट का स्टॉल लगाया गया है। मेले में मुख्य रूप से राजस्थानी अचार,स्वादिष्ट चूर्ण, खादी वस्त्र, सहारनपुर फर्नीचर के साथ तीज त्यौहार को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के सौंदर्य संबंधित हर प्रकार के सामान उपलब्ध हैं। मेला उद्घाटन कार्यक्रम में मोहम्मद  कैफ़ी, मल्लिक, मोहम्मद सलाउद्दीन संतोष गुप्ता,धरमजीत चौधरी, सलाउद्दीन संतोष गुप्ता अजीत भकोडिया, सुरेश गिरी एवं पवन यादव उपस्थित थे।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क