Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 मुंगेर की बेटी  ने नेपाल में रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल 

6/17/2025 1:09:49 PM IST

157
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर की 10 वर्षीय बेटी सृष्टी भारती ने नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है । उसके इस सफलता के बाद उसके घर बधाई देने वालों का लगा तांत।  हुनर किसी का मोहताज नहीं होता है।  और अगर इसमें परिवारवालों का साथ मिल जाए तो लड़के हो या लड़कियां किसी भी क्षेत्र में अपना झंडा गाड़ सफलता प्राप्त कर सकता है। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जब मुंगेर शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी सूर्यकांत भारती (जीतू) व नूतन भारती की 10 वर्षीय बेटी सृष्टी भारती ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है । सृष्टि ने बताया कि उसने यह मेडल पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू में स्थित राष्ट्रीय नाच घर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल डांस प्रतियोगिता 2025 में देश के विभिन्न राज्यों से आए 200 कलाकरों को नृत्य में हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया । उसके पिता मोबाइल मैकेनिक है । इस प्रतियोगिता के लिए बीते 2 माह से तैयारी कर रही थी । बधाई देने आए लोगों ने बताया कि एक छोटे से शहर में नृत्यकला से संबंधित कोई विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं है । ऐसे स्थान से निकलकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करना अपने आप में बड़ी बात है । वहीं सृष्टी के पिता और माता ने बताया कि वह बचपन से ही नृत्य करने की शौकीन है ।  वर्ष 2024 से अपने घर में ही मोबाइल पर यूट्यूब के माध्यम से क्लासिकल नृत्य को सिख रही है।  वहीं सृष्टी वर्ष 2025 के जनवरी माह से जून तक राज्य स्तर, नेशनल के अलावा अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर आवार्ड जीत चुकी है । इसके अलावा बंगाल में भी नृत्य में सृष्टी ने पहला स्थान प्राप्त किया । उन्होंने बताया कि उसका सपना है कि बड़ा होकर वह एक बड़ा सेलिब्रेटी बनने के साथ कोरियोग्राफर बनाना है । सृष्टी अभी एक निजी स्कूल में स्टेंडर 2 में पढ़ाई कर रही है।  सृष्टी की इस खुशी से उनके घर के सभी लोग काफी उत्साहित हैं । इधर सृष्टी को अंतराष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल और प्रमाण पत्र मिलने के बाद रविवार को कई लोग उनके घर आकर बधाई दिए। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट