Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 350 किमी/घंटे की स्पीड से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, इन 5 जिलों में बनेंगे स्टेशन

8/24/2024 12:17:17 PM IST

7488
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : बिहार राज्य के लिए एक बड़ी खबर आयी है। अब बिहार में भी बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। उसकी रफ्तार ऐसी होगी,जो आपने कल्पना भी नहीं की होगी। बिहार से होकर गुजरने वाली बुलेट ट्रेन की स्पीड 350 किमी प्रति घंटे होगी। जानकारी के मुताबिक़ फर्स्ट फेज में बिहार के 5 जिलों से ये बुलेट ट्रेन गुजरेगी। पहले चरण में बिहार के बक्सर, पटना और गया में स्टेशन बनेंगे। इसके साथ ही आरा और जहानाबाद में भी स्टेशन बनाया जाएगा। इन जिलों में अभी भूमि अधिग्रहण का कार्य आरम्भ हो गया है। पटना में बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन फुलवारी शरीफ में एम्स के पीछे बनेगा। पटना में एलिवेटेड ट्रैक और स्टेशन के लिए 135.06 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। पटना जिले में ट्रैक की कुल लंबाई 60.900 किमी होगी। जानकारी के मुताबिक दानापुर, फुलवारीशरीफ, संपतचक, मसौढ़ी और बिक्रम क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण होगा। इसको लेकर मीटिंग भी हुई। जिला प्रशासन ने रेलवे से डीपीआर और प्रस्ताव मांगा है। भारतीय रेलवे 58 गांवों की 128.63 हेक्टेयर रैयती जमीन का अधिग्रहण करेगा। जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में सर्किल दर से 4 गुणा और शहरी क्षेत्र में 2 गुणा मुआवजा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक  बुलेट ट्रेन वाराणसी से कोलकाता तक जाएगी। जिसके अंतर्गत ये ट्रेन वाराणसी से मिर्जापुर के रास्ते चंदौली, गाजीपुर, बक्सर, आरा, पटना, जहानाबाद, गया, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद होके पश्चिम बर्दमान, पूर्वी बर्दमान और हावड़ा होते हुए कोलकाता जाएगी। इस दौरान ये ट्रेन 1567 किमी का सफर तय करेगी। बुलेट ट्रेन 4 राज्यों के 18 जिलों के 739 गांव से गुजरकर तय करेगी सफर।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क