Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए चंपाई सोरेन ने कहा - आने वाले दिनों में  

8/26/2024 12:44:08 PM IST

7391
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : कहते है कि गांव में खेल बसता है। ठीक ऐसा ही एक गांव जमशेदपुर के लगभग 100 किलोमीटर दूर बहरागोड़ा प्रखंड में है। जहां एक गांव में पिछले 61 वर्षो से हो रहे दो दिवसीय फूटबॉल टूनामेंट में लगभग 1 लाख से ऊपर की भीड़ उमड़ती है। जहां पर खेल ही सबकुछ है,जिसे देखकर अनुमान लगता है कि खेल यहां के लोगो के लिए किसी उत्सव से कम नही। वह भी कैसा खेल,फूटबॉल प्रतियोगिता, जिसमे बास और लकड़ी के पटरो के मदद से स्टेडियम नुमा आकर दिया गया है। जिसमे जाने और इस टूनामेंट का आनंद लेने के लिए टिकट भी लगता है,जिसका मूल्य 2 सौ 3 सौ रुपए है और इस मैदान में चेयर गर्ल भी है जो गोल होने पर नाचती है। इस टूनामेंट में झारखंड,बंगाल और उड़ीसा जैसे प्रदेशो से भी खेल प्रेमी आते है देखने के लिए। जिसमे आज शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और उनके पुत्र बाबू लाल सोरेन जिन्होंने ऑन माइक घोषणा करते हुए कहा है कि इस स्थान में आने वाले दिनों में लाखो रुपयों की मदद से यहां स्टेडियम बनाया जाएगा। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर कि रिपोर्ट