Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार के सैंड आर्टिस्ट का कमाल,पीपल के पत्तों पर भी कला बनाने में हैं माहिर,पढ़े पूरी खबर  

8/29/2024 2:35:41 PM IST

7386
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर के सदर प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर निवासी मधुरेंद्र जोकि एक मशहूर सेंड आर्टिस्ट है और सेंड से लेकर पीपल के पत्तों पर भी अपनी कला से जीवंत चित्रकारी कर लोगों को अचंभे में डाल चुके है। मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते को तरास कर देश के कई मशहूर हस्ती जैसे , पीएम मोदी,लालू यादव,गायक मुकेश,मदर टेरेसा,जन्माष्टमी या अन्य पर्व त्योहारों पे आधारित चित्रकारी कर चुके है। इसके साथ देश के ज्वलंत मुद्दों पे भी चित्रकारी कर काफी सुर्खियां बटोर चुके है।
 
 
मधुरेंद्र ने बताया कि बचपन से ही वे मिट्टी रेत और पीपट के पत्तों पे ये चित्रकारी करते आ रहे हैं, और अब काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से मास्टर इन फाइन आर्ट में पीजी भी कर चुके है। मधुरेंद्र अपनी कला से देश और समाज के हर मुद्दे को उठाते है। मधुरेंद्र ने बताया कि वे रेत पर भी काफी कलाकृतियां बना चुके है। लेकिन पीपल के पांच सेंटीमीटर के पत्ते पर जो आर्ट बनाना होता है वो काफी चुनौतियों से भरा होता है,पर जिसे वो बखूबी निभाते है। मधुरेंद्र के आर्ट से प्रभावित लोगों ने बताया कि ये काफी प्रतिभावान कलाकार है। लेकिन सरकारी उपेक्षा के कारण आज कलाकारों की प्रतिभा कही खो रही है। इनकी कला को जो सम्मान मिलना चाहिए वो नही मिल रहा है। लोगों की सरकार से एक ही मांग है कि मधुरेंद्र जैसे कलाकारों को एक मंच प्रदान करें ताकि इनकी कला को एक नई पहचान मिल सके और इन सभी की आर्थिक स्थिति भी ठीक हो पाए।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट