Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार का वांटेड मोहम्मद जाहिद का यूपी में एनकाउंटर, 2 पुलिस जवान घायल 

9/24/2024 2:34:07 PM IST

7491
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां बिहार का एक वांटेड क्रिमिनल मोहम्मद जाहिद का उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। वही एक और बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसपर गाजीपुर के एसपी डॉ इरज राजा ने बताया कि गाजीपुर में 23 से 24 सितंबर की रात पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश का पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। बदमाश के पास एक से पिस्टल,2 कारतूस और 1 बैग देशी शराब बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर में 19/20 अगस्त की रात में दो आरपीएफ के आरक्षियों जावेद खान और प्रमोद कुमार की हत्या की सनसनीखेजज वारदात हुई थी। जिसमे पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ बदमाश आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। जिसे आज देर रात यूपीएसटीएफ की नोएडा यूनिट, GRP दिलदारनगर और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम की दिलदारनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास बदमाश से मुठभेड़ हो गई।  जिसमें एक बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिसमे दो पुलिस जवान घायल हो गए। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क